बिहारः मंगलसूत्र गिरवी रख कर महिला ने बनवाया शौचालय
गाँव कनेक्शन 18 July 2016 5:30 AM GMT

बिहार (भाषा)। सासाराम के बाराहखन्ना गाँव की एक महिला ने घर में शौचालय बनाने के लिए अपना मंगलसूत्र गिरवी रख दिया, जिसके बाद रोहतास जिला प्रशासन ने उसके प्रयासों को एक नई पहचान देते हुए उसे संपूर्ण स्वचछता कार्यक्रम का ब्रांड एंबैसडर बनाया है।
स्थानीय पंचायत ने बताया कि एक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करते हुए फूलकुमारी पर्याप्त धनराशि नहीं जुटा पायी, दूसरा खेतिहर मजदूर होने के कारण उसके पति की आय भी मामूली है। पंचायत ने बताया कि उसने ज़रुरी धनराशि जुटाने के लिए मंगलसूत्र गिरवी रखने के समय परिवार के पुरुष सदस्यों के विरोध का डटकर मुकाबला किया।
रोहतास के जिलाधिकारी अनीमेश कुमार पराशर ने कहा, ‘‘बुधवार को मैं और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कुमारी के घर पर उसके पति और ससुर की उपस्थिति में निर्माण कार्य के उद्घाटन में हिस्सा लेंगे।'' जिलाधिकारी ने बताया कि ज़िले में अन्य को प्रेरित करने के लिए इस महिला को संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम का ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा, ''हम सुनिश्चित करेंगे कि यह शौचालय दस दिनों में बन जाए।''
More Stories