बीजद सदस्य ने आकाशीय बिजली को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग की

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बीजद सदस्य ने आकाशीय बिजली को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग कीgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। लोकसभा में बीजद के एक सदस्य ने ओडिशा में पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने के कारण 47 लोगों के मारे जाने की घटना का उल्लेख किया और केंद्र सरकार से प्रत्येक मृतक के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना को प्राकृतिक आपदा की सूची में शामिल करने की मांग की।

शून्यकाल के दौरान बीजद सदस्य रवीन्द्र कुमार जेना ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि पिछले दिनों ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 47 लोगों की मौत हुई। यह गंभीर घटना है। ओडिशा में प्रति वर्ष आकाशीय बिजली गिरने की घटना में औसतन 300 लोग मारे जाते हैं।

उन्होंने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। जेना ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इस घटना में मारे गए लोगों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की जाए।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.