BJP ने परेशान किया तो गठबंधन ख़त्म कर देंगे: उद्धव ठाकरे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
BJP ने परेशान किया तो गठबंधन ख़त्म कर देंगे: उद्धव ठाकरेBJP ने परेशान किया तो गठबंधन ख़त्म कर देंगे: उद्धव ठाकरे

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने एक बयान से BJP की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में पार्टी नेता संजय राउत को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''अगर राज्य सरकार के कारण पार्टी को परेशानी होती है, तो शि‍वसेना सरकार से बाहर हो जाएगी। यही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया है कि उनकी पार्टी नगर निगम (BMC) चुनाव अकेले ही जीतेगी। बुधवार 27 जुलाई को उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है जिसकी वजह से मुखपत्र सामना में उनका इंटरव्यू किया गया है। मंगलवार को प्रकाशित इस इंटरव्यू की दूसरी किश्त में उद्धव ने 25 साल पुराने BJP-शिवसेना गठबंधन को तोड़ने की बात कही है। जबकि सोमवार को इसकी पहली किश्त में उन्होंने कश्मीर के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।

'सहयोग में सड़ गए 25 साल'

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की प्रशंसा भी की है। उन्होंने कहा है, ''मुख्यमंत्री फड़नवीस अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन यदि सत्ता का इस्तेमाल कर शिवसेना को घेरा जाएगा तो पार्टी सरकार से सीधे बाहर निकल जाएगी। शिवसेना की एकछत्र सत्ता कब की आ गई होती, लेकिन हमारे 25 साल युति (सहयोग) में सड़ गए।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुख्यमंत्री नए हैं, वो पूरी कोशिश कर रहे हैं। अस्थिरता उनके हिस्से नहीं आई है, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि वो अच्छा काम कर सकेंगे। जो अस्थिरता है वो बीजेपी के अंदर के लोग कर रहे हैं। मैं सरकार को अस्थिर करके कभी ब्लैकमेल नहीं करूंगा। मैं जो भी बोलूंगा खुलकर बोलूंगा।'

'शि‍वसेना चुप नहीं बैठेगी'

क्या BJP-शि‍वसेना बीच गठबंधन भविष्य में भी रहेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उद्धव ने कहा, ''ये दोनों पार्टियों पर निर्भर करेगा। अगर BJP अपने दम पर लड़ने का नारा लगाएगी तो शिवसेना भी चुप नहीं बैठेगी। मैं भी शिवसेना का मुख्यमंत्री लाउंगा। ये तो मेरा प्रण है और यही मेरी प्रमुखता है। अगर ये सब युति से संभव नहीं हुआ तो युति नहीं होगी।"

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.