बलिया: खराब मिड-डे मील को लेकर प्रिंसिपल के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बलिया: खराब मिड-डे मील को लेकर प्रिंसिपल के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़Gaon Connection

बलिया (भाषा)। उत्तर प्रदेश के बलिया में खराब मिड-डे मील खाने से 125 बच्चों के बीमार पड़ने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और गाँव के प्रधान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि हल्दी थानाक्षेत्र में बेल्हारी गाँव के प्राथमिक स्कूल में शनिवार दोपहर भोजन योजना के तहत दिया जाने वाला खाना खाकर 125 बच्चों को उल्टी और दस्त होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराये जाने के मामले में एक बीमार छात्र के अभिभावक की शिकायत पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिमा उपाध्याय और ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी के खिलाफ नामजद और विद्यालय के अन्य सभी कर्मियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है।

खाद्य विभाग की टीम ने कल परोसे गये भोजन का नमूना लेकर उसे जांच के लिये भेज दिया है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के मुताबिक़ प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बच्चों को जो पूड़ी परोसी गयी, वो खराब थी। घटना के बाद चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.