बॉक्स ऑफिस पर कमाई से सितारों को जज नहीं करते दर्शक: जॉन
गाँव कनेक्शन 24 July 2016 5:30 AM GMT

मुंबई (भाषा)। अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है कि कमाई को बॉक्स ऑफिस से जोड़कर देखा जाता है लेकिन दर्शकों का एक वर्ग ऐसा भी है जो आमदनी के आधार पर सितारों की लोकप्रियता को जज नहीं करता।
‘रॉकी हैंडसम’ के स्टार का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि एक फिल्म की सफलता या असफलता दर्शकों के इससे जुड़ने पर निर्भर करती है लेकिन यह एक अभिनेता के हाथ में नहीं है। जॉन ने बताया, ‘‘मेरा मानना है कि अगर एक फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो आपको यह समझना चाहिए यह दर्शकों को जोड़ नहीं पायी और अगर यह अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह दर्शकों को जोड़ पाई लेकिन आप इसे लेकर कुछ नहीं कर सकते।
मुझे नहीं लगता है कि लोगों का एक तबका इन नंबरों के आधार पर आपके स्टारडम या लोकप्रियता को जज करता है।” जॉन की अगली फिल्म ‘ढिशूम' है जो 29 जुलाई को प्रदर्शित होगी।
More Stories