कहानीघर : पढ़िए बच्चों की कहानी ‘देवीस्थान’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कहानीघर : पढ़िए बच्चों की कहानी ‘देवीस्थान’प्रतीकात्मक तस्वीर

सिरी सिरी दुर्गा पूजा समिति, नयाटोला बयज़ क्लब आपका हार्दिक अभिनंदन करता है और करता ही रहेगा!

हर साल की भांति, इस साल भी,,... एक लक्की कूपन का आयोजन किया गया है। मात्र पचास पइसा! पचास पैसे में पहला लक्की विजेता को मिलेगा,...

टीवीएस सुपर मोपेड, दूसरे भाग्यशाली विजेता पाएंगे, ऊषा सिलाई मशीन, और तीसरे पुरस्कार में रखा गया है, हीरो सायकिल! इसके साथ और भी 10 आकर्षक सांत्वना पुरस्कार... स्टील का टिफ़िन बॉक्स!! सोचिये नहीं, ऐसा सुनहरा मौका दुबारा नही मिलेगा मात्र पचास पइसा, ओनली फिफ्टी!

सोचने वाले भाई सोचते रह जाएंगे, इनाम पाने वाले भाई इनाम पाकर खुसी खुसी घर चले जायेंगे... ए चच्चा, ले ल दुगो, चाची के सिलाई मशीन चाहा हौ की न? रे बाबू, साइकिलवा न लेवे का? ले ल एगो कूपन!

तमाम माताओं और बहनों से अनुरोध है कि कृपया मूर्ति दरसन के बाद , हमारे कार्यालय के काउंटर से एक एक कूपन लेकर अवस्य जाएं। मुन्नू का साइकिल और स्वीटी का टिफ़िन कारी, चच्चा का मोपेड और आपका सिलाई मशीन, बेसब्री से इंतेज़ार मे है, की कब आप लेकर जाय,....

आज ही रात्रि, नौमी के सुअवसर पर, आपके सामने लक्की ड्रा निकाला जाएगा, मात्र पचास पैसा, ओनली फिफ्टी!

ऐसा मौका बार बार नही आता...रिक्सा बाले भाइयों से अनुरोध है भीर न लगाए, आहिस्ता आहिस्ता अपने गाड़ी को बढ़ाते रहें और दरसानार्थियो को प्रतिमा दरसन का मौका दें।

रे टमटम! हटाइबे किना रे? दिहिक का आके खाय भर! अरे टेम्पू , पीछे कर! चूँनुआ, जाओ त धौग के दुगो चाय लेले आओ, हमरा नाम ले लिहे! ए गोपाल जी, ए गोपाल जी ! नंदू जी कन्ने हथुन, टीभिएसवा वाला पइसा मांगे ला आएल था!

कल्हे आवेला कहलिक!

सिरी सिरी दुर्गा पूजा समिति, नयाटोला बॉयज़ क्लब आपका हार्दिक अभिनदंन करता है और करता ही रहेगा,.........!!

यह भी पढ़ें : कहानीघर : पढ़िए बच्चों की कहानी ‘आउट रे...’

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.