जन्मदिन विशेष : पढ़िए विष्णु प्रभाकर का उनकी पत्नी सुशीला के नाम प्रेमपत्र

जन्मदिन विशेष : पढ़िए विष्णु प्रभाकर का उनकी पत्नी सुशीला के नाम प्रेमपत्रविष्णु प्रभाकर 

(विष्णु प्रभाकर ने यह पत्र अपनी पत्नी को तब लिखा था जब वे विवाह के बाद पहली बार मायके गई थीं)

मेरी रानी,

तुम अपने घर पहुंच गयी होगी। तुम्हें रह-रहकर अपने मां-बाप, अपनी बहन से मिलने की खुशी हो रही होगी। लेकिन मेरी रानी, मेरा जी भरा आ रहा है। आंसू रास्ता देख रहे हैं। इस सूने आंगन में मैं अकेला बैठा हूं। ग्यारह दिन में घर की क्या हालत हुई है, वह देखते ही बनती है। कमरे में एक-एक अंगुल गर्दा जमा है। पुस्तकें निराश्रित पत्नी सी अलस उदास जहां-तहां बिखरी हैं। अभी-अभी कपड़े संभालकर तुम्हें ख़त लिखने बैठना हूं, परंतु कलम चलती ही नहीं। दो शब्द लिखता हूं और मन उमड़ पड़ता है काश…। कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखे बैठी होतीं और मैं लिखता चला जाता…पृष्ठ पर पृष्ठ। प्रिये, मैं चाहता हूं कि तुम्हें भूल जाऊं। समझूं तुम बहुत बदसूरत, फूहड़ और शरारती लड़की हो। मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं। लेकिन विद्रोह तो और भी आसक्ति पैदा करता है। तब क्या करूं? मुझे डरता लगता है। मुझे उबार लो।मेरे पत्रों को फाडऩा मत। विदा…बहुत सारे प्यार के साथ…।

तुम अगर बना सका तो तुम्हारा ही

विष्णु

(विष्णु प्रभाकर: प्रसिद्ध लेखक जिनके उपन्यासों, नाटकों और आत्मकथा आवारा मसीहा के बगैर साहित्य की बात पूरी नहीं होती) हिसार-7.6.38

अमृतलाल नागर का एक ख़त... जो उन्होंने उपेंद्र नाथ अश्क को लिखा था

पुराना ख़त : महात्मा गांधी ने हिटलर को लिखा था...

नेपोलियन बोनापार्ट ने अपनी प्रेमिका डिजायरी को लिखा था ये ख़त

Vishnu Prabhakar पुराना खत Love Letter purana khat Sushila विष्णु प्रभाकर 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.