बोफोर्स में जो नहीं किया जा सका, ऑगस्टा में कर सकेंगे: सरकार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बोफोर्स में जो नहीं किया जा सका, ऑगस्टा में कर सकेंगे: सरकारgaonconnection, बोफोर्स में जो नहीं किया जा सका, ऑगस्टा में कर सकेंगे: सरकार

नई दिल्ली (भाषा)। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पिछली संप्रग सरकार ने ऑगस्टा वेस्टलैंड को हेलिकाप्टर सौदा दिलाने के लिए सब कुछ किया और इस मामले में रिश्वत लेने वाले बड़े नामों का पता लगाया जाएगा ताकि 'जो हम बोफोर्स में नहीं कर सके वह हम इस मामले में कर सकेंगे।' 

लोकसभा में बेहद कड़े बयान में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि इस सौदे में पूरा भ्रष्टाचार संप्रग सरकार के दौरान हुआ लेकिन पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और गौतम खेतान इस मामले में छोटे नाम हैं। अभी जिन लोगों के नाम सामने आए हैं वो छोटे लोग हैं। त्यागी, खेतान ने तो बहती गंगा में हाथ धो लिया। हम ये पता लगा रहे हैं कि गंगा कहां जाती है। उन्होंने कहा कि इस सौदे के बारे में फैसला 2010 में किया गया जबकि त्यागी वर्ष 2007 में सेवानिवृत्त हो गए और हो सकता है उन्हें सिर्फ चिल्लर मिले हों।

उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इस मामले की जांच की मांग कर रही कांग्रेस के वॉकआउट के बीच रक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीआई बेहद गंभीरता के साथ इस मामले की जांच कर रही है। मुझे उम्मीद है कि मैं सच्चाई सामने लाने में आपको निराश नहीं करुंगा।

रक्षा मंत्री ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सदस्यों के सवालों का स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ''मुझे उम्मीद है कि सदस्य संतुष्ट होंगे और सदस्य सच्चाई का पता लगाने में सरकार के साथ सहयोग करेंगे। हो सकता है सच्चाई अवांछित यथार्थ की ओर ले जाए। हम जो बोफोर्स में नहीं कर सके ऑगस्टा में कर सकेंगे।'' कांग्रेस सदस्यों के विरोध के बीच अपने हमले जारी रखते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ''मैंने किसी के उपर कोई आरोप नहीं लगाए। किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन जो अरबी खाते हैं, उनके गले में ही खुजली होती है। कांग्रेस को पता है कि गंगा कहां बह कर जाती है।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.