BSP का जाम, ट्रैफिक का काम तमाम, स्कूली बच्चे हलाकान

BSP का जाम, ट्रैफिक का काम तमाम, स्कूली बच्चे हलाकानBSP का जाम ट्रैफिक का काम तमाम, स्कूली बच्चे हलाकान

लखनऊ। दयाशंकर के बयान के विरोध में बसपाइयों ने गुरुवार की सुबह से ही हरतजगंज जाम कर दिया। सुबह से ही आम लोगों को गंज तक पहुंचने या यहां से होकर गुजरने में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा। मुख्य चौराहा जाम होने की वजह से हर तरफ से आवागमन बाधित रहा। लोगों को लोहिया पथ, लाटूश रोड और अन्य वैकल्पिक रास्मातों का इस्तेमाल करना पड़ा। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी दोपहर में अभिभावकों और बच्चों को हुई। बच्चों को आधा आधा एक किलोमीटर तक पैदल चल कर अपने अभिभावकों के साथ घर जाने के लिए गाड़ियां मिल सकी। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका में भी लोग घिरे रहे।

India 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.