बुल्गेरिया आर्म रेसलिंग में जाने को लखनऊ के सूर्य प्रताप को मिली आर्थिक मदद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बुल्गेरिया आर्म रेसलिंग में जाने को लखनऊ के सूर्य प्रताप को मिली आर्थिक मददबुल्गारिया आर्म रेसलिंग , लखनऊ बुल्गारिया आर्म रेसलिंग , सूर्य प्रताप शर्मा बुल्गारिया आर्म रेस

लखनऊ।  जिले के एक युवा का सपना तब पूरा हो गया जब उसे बुल्गेरिया में होने वाले राष्ट्रीय आर्मरेसलिंग प्रतियोगिता के लिए सेलेक्शन काल आया। लखनऊ के दिव्यांग एथलीट सूर्य प्रताप शर्मा के आगे लेकिन अब जो अगली मुश्किल थी, वो थी दूर देश जाने के लिए मांगी गई लगभग एक लाख रुपए की फीस जुटा पाना।

                                    

लेकिन इस युवा ने हिम्मत नहीं हारी क्योंकि मौका बार-बार नहीं आता। सूर्य प्रताप अपनी सारे दस्तावेज लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचा। लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने जब सूर्य प्रताप की प्रार्थना सुनी तो उन्होंने ने इस युवा एथलीट की मदद करने के तरीके सोचने शुरू कर दिए। कुछ पड़ताल और दस्तावेजों का काम पूरा करने के बाद जिलाधिकारी ने सूर्य प्रताप को विदेश जाने की फीस 'लखनऊ महोत्सव समिति' के मद से दिलवा दी।

अब इस युवा एथलीट के आगे अगर कोई चुनौती बची है तो वो सिर्फ और सिर्फ उसके प्रतिद्वंदी हैं जो प्रतियोगिता में उससे भिड़ेंगे। 

सूर्य प्रताप के दस्तावेज नीचे दिये गये हैं-

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.