चेन्नई बाढ़ राहत कार्यों के लिए यूपी ने दिए 25 करोड़ रुपए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चेन्नई बाढ़ राहत कार्यों के लिए यूपी ने दिए 25 करोड़ रुपएगाँव कनेक्शन

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तमिलनाडु के चेन्नई में विनाशकारी बाढ़ के राहत कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस भयंकर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक सहयोग की आवश्यकता है।

वर्षा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना, नौसेना, वायुसेना तटरक्षक बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का बचाव और राहत अभियान अभी जारी है। बारिश के कारण चेन्नई के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए थे।

वर्षा और बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु में जन-जीवन पटरी पर लौटने लगी है। सड़क यातायात, ट्रेनों के परिचालन और हवाई सेवाओं के बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

मुख्यमंत्री ने इस आपदा से निपटने के लिए स्वयंसेवकों, सेना और सोशल मीडिया द्वारा किए गए कार्यों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस आपदा से हुई क्षति के कारण पुनर्निर्माण तथा विस्थापितों के पुनर्वासन हेतु अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिए जाने की जरूरत है, जिससे पीड़ित लोग इस आपदा से उबर सकें और नये सिरे से अपने जीवन की शुरूआत कर सकें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.