छात्रा की मौत पर हंगामा
गाँव कनेक्शन 5 Nov 2015 5:30 AM GMT

गोण्डा। जिले के मनकापुर क स्बे में सड़क हादसे में छात्रा की मौत से बवाल हो गया, लोगों ने जमकर पथराव किए। इसकी वजह से पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
पांच नवम्बर की सुबह प्राइमरी कन्या पाठशाला कक्षा-6 की छात्रा की मोटरसाईकिल से कुचले जाने से मौत हो गई, जिसे लेकर नगरवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के पहुंचते लोगों ने पथराव क रना शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू में लाने के लिए आशु गैस का प्रयोग भी किया लेकिन फिर भी मामला नियंत्रण में नहीं आ पाया। मौके पर कई थानों की फोर्स को बुलाना पड़ा। मौके पर एसपी अनिल कुमार सिंह ने पहुंचकर वार्ता की लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया।
लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर रखा है। नगरवासी मांग कर रहे हैं कि बाइक सवार के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए। वो एसपी से लिखित में आश्वासन चाहते हैं।
रिपोर्टर- अंचल श्रीवास्तव
More Stories