छोटे कारोबारियों का गला घोंट रही है मोदी सरकार : राहुल गांधी
गाँव कनेक्शन 6 April 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। विरोध प्रदर्शन कर रहे आभूषण कारोबारियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडीए सरकार द्वारा गैर चांदी वाले आभूषणों पर लगाये गए एक प्रतिशत के उत्पाद शुल्क को कारोबारियों का गला घोंटने की कोशिश बताई है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। जंतर-मंतर पर अखिल भारतीय आभूषण विक्रेता और स्वर्णकार परिसंघ की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की आलोचना की और इसके लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि ये एक बब्बर शेर है जो छोटे कारोबारियों का गला घोंटना चाहता है।
राहुल गांधी ने कहा, 'ये केवल आपके ऊपर लगाया गया उत्पाद शुल्क नहीं है। ये आपकी हत्या का प्रयास है। आपको मारा जा रहा है, लेकिन आपको क्यों मारा जा रहा है? इससे किसको फायदा पहुंचेगा?' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'सर्वप्रथम इससे बड़े उद्योगपतियों का फायदा होगा और दूसरा इससे उन लोगों को लाभ होगा जो दबाव और ब्लैकमेल के रास्ते आपके फायदे में से पैसा निकालेंगे। यह बब्बर शेर छह बड़े उद्योगपतियों से जुड़ा है और वो आपका खून चूसना चाहते हैं और दलाली के जरिये पैसा बनाना चाहते हैं।'
More Stories