छत्तीसगढ़ में 2008 में लगाया गया IED बरामद
गाँव कनेक्शन 31 July 2016 5:30 AM GMT

रायपुर (भाषा)। सुरक्षा बलों ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 63 पर माओवादियों द्वारा 8 साल पहले लगाया गया 40 किलोग्राम का शक्तिशाली IED यानि इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किया है। बस्तर के पुलिस अधीक्षक आर एन दास ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली की निशानदेही पर जिले के कोडेनार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बास्तानार घाटी से बड़े स्टील कंटेनर में पैक किया गया IED बरामद हुआ।
उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले में हाल में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी संगठन के सदस्य रमेश ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि जगदलपुर से दंतेवाड़ा और बीजापुर ज़िला मुख्यालय को जोड़ने वाले राजमार्ग पर बास्तानार चौक से गीदम के तरफ करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक शक्तिशाली बारुदी सुरंग बिछाई गई थी। एपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस की टीम ने बम निष्क्रिय दस्ते के साथ मिलकर विस्फोटक बरामद किया। एपी ने इस बरामदगी को बड़ी सफलता बताते हुए कहा, IED साल 2008 में उस समय लगाया गया था जब सड़क एक लेन की और कच्ची थी। इस बरामदगी के बाद बड़ी घटना टल गई क्योंकि ये सक्रिय विस्फोटक था।
More Stories