चीन की भारत को चेतावनी, कहा पत्रकारों को निकाला तो गंभीर होंगे नतीजे

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चीन की भारत को चेतावनी, कहा पत्रकारों को निकाला तो गंभीर होंगे नतीजेचीन की भारत को चेतावनी, कहा पत्रकारों को निकाला तो गंभीर होंगे नतीजे

बीजिंग। चीनी मीडिया ने चेतावनी दी है कि अगर भारत उसके 3 चीनी पत्रकारों की वीज़ा अवधि, एनएसजी मामले में बदला लेने के उद्देश्य से नहीं बढ़ा रहा है तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। चीन के एक सरकारी दैनिक अख़बार ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में कहा गया, ''ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चूंकि चीन ने एनएसजी में भारत के शामिल होने का विरोध किया, इसलिए भारत अब बदला ले रहा है। अगर नई दिल्ली वाकई एनएसजी सदस्यता के मुद्दे के चलते बदला ले रही है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।''

क्या है पूरा मामला

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ के तीन चीनी पत्रकारों की वीज़ा अवधि बढ़ाने से भारत ने इंकार कर दिया है। यह तीनों पत्रकार (शिन्हुआ के दिल्ली ब्यूरो के प्रमुख वू कियांग और मुंबई में दो संवाददाता तांग लू और मा कियांग) इस शक के घेरे में थे कि ये अपने आधिकारिक काम से अलग दूसरी गतिविधियों में भी लगे हुए हैं। इसी बाबत सुरक्षा एजेंसियों ने कई महीनों से इन पर नज़र रखी हुई थी। इनका वीज़ा जनवरी में ख़त्म हो गया था जिसके बाद लगातार इनकी अवधि बढ़ाई जा रही थी। 31 जुलाई को इन्हें वापिस लौटना है।

'कोई आधिकारिक वजह नहीं'

अख़बार में लिखा गया है ''वीज़ा मामले को लेकर हमें अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। हमें भी कम से कम कुछ भारतीयों को ये जताना होगा कि चीनी वीज़ा मिलना भी आसान काम नहीं है।'' संपादकीय में आगे लिखा गया है ''वीज़ा की अवधि नहीं बढ़ाए जाने के पीछे कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है। भारतीय मीडिया के कुछ हिस्से ये दावा कर रहे हैं कि इन पत्रकारों पर फर्ज़ी नाम के इस्तेमाल के साथ दिल्ली और मुंबई के प्रतिबंधित विभागों में घुसने का आरोप है। रिपोर्ट ऐसी भी है कि इन पत्रकारों ने निर्वासन में रह रहे तिब्बती कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की है।''

भारत में अपने पूर्व संवाददाता लू पेंगफेई के वक्तव्य को जगह देते हुए अख़बार ने कहा कि चीनी पत्रकारों को फर्जी नाम का इस्तेमाल करके इंटरव्यू लेने की कोई जरूरत पड़ती नहीं दिखाई देती है। साथ ही दलाई लामा के संगठन का इंटरव्यू करना बहुत ही सामान्य बात है। संपादकीय के मुताबिक भारत का पत्रकारों को निकालना बहुत ही छोटी हरकत है और इससे चीन और भारत के संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.