चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रही महिला की छीनी चेन
गाँव कनेक्शन 11 July 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। जानकीपुरम थाना क्षेत्र में पति व बेटे के साथ चन्द्रिका देवी दर्शन कर वापस घर लौट रही महिला से मोटरसाइकिल सवार बदमाश चेन लूट कर फरार हो गया। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाश का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकीपुरम के रसूलपुर निवासी विक्रम सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। विक्रम ने बताया, ''सोमवार को उसकी शादी की दसवीं सालगिरह थी। वह पत्नी अनुराधा व बेटा अंश (6 वर्ष) के साथ मां चन्द्रिका देवी दर्शन कर मोटर साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वह नौवा खेड़ा क्रॉसिंग से सीडीआरआई की तरफ मुड़े ही पीछे से आए काली पल्सर सवार बदमाश ने झपट्टा मार कर अनुराधा के गले में पड़ी चेन लूट ली और भाग निकला।'' झटका लगने से महिला नीचे गिर गई, जिसके कारण उसे कई जगह चोट लग गई। विक्रम ने बदमाश का पीछा किया लेकिन वो भाग निकला। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
More Stories