चंद्रशेखर आजाद के स्मारक पर मोदी ने अर्पित की पुष्पांजलि
गाँव कनेक्शन 13 Jun 2016 5:30 AM GMT

इलाहाबाद (भाषा)। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के सिलसिले में इलाहाबाद आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क जा कर प्रख्यात क्रांतिकारी को पुष्पांजलि अर्पित की। आठ दशक से अधिक समय पूर्व इसी पार्क में आजाद ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अंतिम सांस ली थी।
सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने की खातिर केपी इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड रवाना हो गए।
बैठक के लिए जाते समय प्रधानमंत्री का काफिला चंद्रशेखर आजाद पार्क में रुका और वहां उन्होंने आजाद को पुष्पांजलि अर्पित की। आजाद ने संकल्प लिया था कि अंग्रेज उन्हें उनके जीते जी नहीं पकड़ सकेंगे और उन्होंने 27 फरवरी 1931 को अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी कनपटी में गोली मार ली थी।
More Stories