चोरों ने उड़ाई लोगों की नींदें
गाँव कनेक्शन 28 July 2016 5:30 AM GMT

बेलहरा (बाराबंकी)। बाराबंकी में चोरों ने लोगों की नीदें उड़ा दी हैं। कोतवाली मोहम्मदपुर खाला में चोरों ने सौरंगा निवासी मोहम्मद नशीम का खेत पर लगा पंपिंग सेट उठा ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले 25 जुलाई को चोरो ने कस्बा बेलहरा में चार स्थानों का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किए थे।
बेलहरा चौकी प्रभारी का कहना है चोरों की तलाश जारी है। वहीं बुधवार की रात चोरों ने दुंद्धपुर में परमेस्वर इण्टर कॉलेज पर भी धावा बोला। लेकिन वक्त रहते चौकीदार की नींद खुल गई और उसने चोर मचा दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
More Stories