दाल की एमएसपी में 425 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दाल की एमएसपी में 425 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरीgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने दलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देते हुये इस फसल वर्ष के लिये दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 425 रुपये प्रति क्विंटल की भारी वृद्धि की है।

सरकार ने दलहन के लिए एमएसपी के अतिरिक्त 425 रुपये प्रति क्विंटल तक बोनस और तिलहन उत्पादकों के लिए 100 से 200 रुपये प्रति कुंतल बोनस को भी मंजूरी दी है ताकि इनके घरेलू उत्पादन को बढ़ाया जा सके और कीमतों को नियंत्रित रखा जा सके।

बढे एमएसपी के बाद अब तुअर दाल के मामले में बोनस सहित इस साल के लिए तुअर दाल का एमएसपी पिछले साल के 4,625 रुपये प्रति कुंतल से बढ़कर इस साल 5,050 रुपये कुंतल हो गया है।

मूंग का समर्थन मूल्य खरीफ सत्र 2016-17 के लिए बढ़ाकर 5,225 रुपये कुंतल किया गया है जो पिछले साल 4,850 रुपये कुंतल था। जबकि उड़द का एमएसपी पहले के 4,625 रुपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर अब 5,000 रुपये प्रति कुंतल किया गया है।

तिलहनों में मूंगफली के समर्थन मूल्य को 190 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 4,220 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। वर्ष 2016-17 खरीफ सत्र के लिए सोयाबीन और नाइजरसीड के एमएसपी को 175-175 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर क्रमश: 2,775 रुपये और 3,825 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.