दाउद कॉल लॉग: मुंबई पुलिस ने कहा कि नये तत्वों की जांच की जा रही है
गाँव कनेक्शन 25 May 2016 5:30 AM GMT

मुंबई (भाषा)। मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के फोन नंबर से राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के मोबाइल फोन पर कॉल नहीं आने का दावा करने के कुछ दिन बाद आज कहा कि कुछ नये तत्वों के सामने आने के कारण मामले की अभी भी जांच की जा रही है।
मुंबई पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पडसालगिकर ने उपनगरीय थाने में एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘चार सितंबर 2015 से पांच अप्रैल 2016 के दौरान मंत्री के नंबर से ना तो कोई कॉल की गई और ना ही कोई कॉल आई, जिसके बारे में हमसे कहा गया। लेकिन हमें कुछ नये तत्व मिले हैं जिसके कारण जांच की जा रही है।'' पडसालगिकर ने हालांकि इन नये तत्वों के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी। वह इस सवाल से भी बचते नजर आए कि क्या खडसे को मुंबई पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि दाउद की पत्नी महजबीं शेख के नंबर से चार सितंबर 2015 और पांच अप्रैल 2016 के बीच उनके नंबर पर कई कॉल आई थी।
More Stories