डेढ़ महीने में दो बार बनी सड़क

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
डेढ़ महीने में दो बार बनी सड़क

दादरा (बाराबंकी)। गाँव कनेक्शन की एक और खबर का असर हुआ है। हरख ब्लॉक के टेरा से दादरा मार्ग पर बनने के एक महीने के अंदर ही सड़क उखडऩे लगी थी। सड़क पर चलने वालों के लिए सुविधा होने की बजाए दुविधा ज़्यादा होना शुरू हो गई थी। दर्जनों लोग इस सड़क पर ब्रेक लगाते ही गिर कर घायल भी हो चुके थे। 

मामले की जानकारी और जर्जर हो चुकी सड़क की खबर गाँव कनेक्शन अखबार में छपने के बाद प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और सड़क बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए दोबारा सड़क बनाने का आदेश दे दिया है, जिसके बाद आज वो सड़क पूरी तरह से ठीक हो चुकी है। 

इस सड़क पर दुबारा बनाए जाने की बात पर प्रांतीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके यादव कहते हैं, ''सड़क दोबारा बना दी गई है और जल्द ही मैं भी मौके पर जाकर उसकी हकीकत देखने के बाद इस मामले में हुई लापरवाही पर कार्रवाई करूंगा।" यह सड़क टेरा से दादरा तक पांच 5 किलोमीटर के क्षेत्र में बनाई गई थी,जिसका टेंडर 55 लाख रूपए का था। ग्रामीणों ने भी इस कार्य पर खुशी ज़ाहिर करते हुए गाँव कनेक्शन का धन्यवाद दिया है।

रिपोर्टर- सतीश कश्यप

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.