डेमोक्रेट सदस्यों ने साधा ट्रंप पर निशाना
गाँव कनेक्शन 28 July 2016 5:30 AM GMT

फिलाडेल्फिया (भाषा)। ट्रंप की कारोबारी समझ पर सवाल उठाते हुए न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा, “ट्रंप ने कहा कि वह मेक्सिको और चीन का रुख करने वाले विनिर्मातओं को दंड़ित करेंगे लेकिन वह खुद जिन कपड़ों को बेचते हैं, वे विदेशों में सस्ती मजदूरी वाले कारखानों में बने हैं।''
उन्होंने कहा, ''वह कहते हैं कि हम अमेरिकियों को वापस काम पर लगाना चाहते हैं लेकिन वह अमेरिकी वीजा प्रणाली के साथ खेल करते हैं ताकि कम मजदूरी पर अस्थायी विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त कर सकें। वह कहते हैं कि वह बिना दस्तावेजों वाले 1.1 करोड़ लोगों को निर्वासित करना चाहते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें ऐसे लोगों को नियुक्त करने में कोई दिक्कत नहीं है।”
कैलिफोर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन ने भी ट्रंप को धोखेबाज और झूठा करार देते हुए कहा, “ट्रंप कहते हैं कि ग्लोबल वॉर्मिंग एक झूठ है। मैं कहता हूं ट्रंप धोखेबाज हैं। वह कहते हैं कि कैलिफोर्निया में कोई सूखा नहीं पड़ा। मैं कहता हूं कि वह झूठ बोलते हैं।”
More Stories