डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
डेंगू पर स्वास्थ्य विभाग अलर्टgaonconnection

कानपुर (भाषा)। पिछले साल 2015 में बारिश के मौसम में 2000 से अधिक डेंगू के संदिग्ध मरीज पाये जाने के बाद इस बार स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है और उसने सरकारी अस्पतालों और नगर निगम को अलर्ट कर शहर को 14 जोन में बांटा है।

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर पी यादव के मुताबिक शहर के सभी 14 वार्डों में अभियान के तौर पर पहले चरण में लार्वा निरोधी दवा का छिड़काव होगा। इसके लिये मलेरिया विभाग को कहा गया है। इसके अलावा शहर के सभी अस्पतालों के वार्डों में इसका भी छिड़काव किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शहर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां तैनात डाक्टर डेंगू प्रभावित इलाकों पर नजर रखेंगे।

जिन इलाकों में पहले डेंगू के अधिक रोगी पाये गये थे वहां साफ सफाई तथा छिड़काव करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर जांच करेंगी और डेंगू के लार्वा की जांच करेंगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.