डीबीटी योजना के पंजीकरण की तिथि 26 फरवरी तक बढ़ी
गाँव कनेक्शन 22 Feb 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
ज्यादा से ज्यादा किसानों तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने डीबीटी पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है।
पहले पंजीकरण की आखिरी तारीख 20 फरवरी थी जिसे बढ़ाकर 26 फरवरी कर दिया गया है। प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत लौकी, खीरा, करेला और तरोई पर डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का फायदा किसानों को दिया जा रहा है।
उद्यान निदेशक एस पी जोशी के मुताबिक़ जो किसान डीबीटी योजना में पंजीकरण कराना चाहते हैं वो कृषक जनपदीय उद्यान अधिकारी कार्यालय, कृषि विभाग की वेबसाइट http://upagriculture.com पर आनलाइन और कृषक लोकवाणी/जन सुविधा केन्द्र/साइबर कैफे पर पंजीकरण करा कर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
India
More Stories