विश्व के सबसे पुराने प्लंबर के रुप में दर्ज हुआ कनाडा के 92 वर्षीय व्यक्ति का नाम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विश्व के सबसे पुराने प्लंबर के रुप में दर्ज हुआ कनाडा के 92 वर्षीय व्यक्ति का नामप्रतीकात्मक फोटो

टोरंटो (भाषा)। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में कनाडा के एक 92 वर्षीय व्यक्ति का नाम दुनिया के सबसे वृद्ध प्लंबर के रुप में दर्ज हुआ है। अमूमन ज्यादातर लोग 60 साल में सेवानिवृत हो जाते हैं लेकिन लॉर्न फिगले का 65 साल से चल रहे प्लंबिंग के अपने करियर में रुकने का अभी कोई इरादा नहीं है।

फिगले ने अपनी यह यात्रा द्वितीय विश्व युद्ध से लौटने के बाद शुरु की थी जिसमें वे हॉलैंड की आजादी के दौरान कनाडाई सेना के साथ लड़े थे। 1947 में उन्होंने चादर धातु के काम में एक प्रशिक्षु के तौर पर अपना करियर शुरु किया था, जिसके बाद उन्होंने ब्रॉडवे हीटिंग लिमिटेड में अपने चार दोस्तों के साथ काम करना शुरु किया। फिगले ने अंतत: उस कंपनी के सह मालिक को खरीद लिया और उसके इकलौते मालिक बने। फिगले को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज होने पर काफी गर्व है। फिगले ने कहा कि अभी वे इस काम को छोड़ना नहीं चाहते न हीं उनका ऐसा कोई इरादा है।

इस पर फिगले ने कहा, ‘‘काम करने से मेरा शरीर तंदुरस्त रहता है और मेरा दिमाग तेज बना रहता है। मैं उम्मीद करता हूं कि मरते वक्त भी मेरे हाथ में एक पाइप रिंच ही हो।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.