ताजमहल की सुरक्षा में तैनात हुए 36 कमांडो
गाँव कनेक्शन 8 Oct 2016 8:25 PM GMT

लखनऊ। आतंकवादियों के सफाए के लिए भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादी बौखलाकर देश में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस खुफिया रिपोर्ट के बाद देश की प्रमुख जगहों के साथ ताजमहल की सुरक्षा को कड़ी करते हुए यहां पर 36 कमांडो को तैनात कर दिया गया है। खुफिया विभाग को जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक आतंकवादी ताजमहल जैसी विश्व प्रसिद्ध् धरोहर को निशाना बना सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ताजमहल की सुरक्षा को अभेद बनाते हुए यहां पर एनएसजी कमांडों की तैनाती की गई है।
संदिग्धों की निगरानी को लेकर सक्रिय
यहां कमांडों ताजमहल के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर ताजमहल के मुख्य गुम्बद के आसपास तैनात हैं। ताजमहल देखने आने वाले हर किसी की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही यूपी पुलिस के ट्रेंड पुलिसर्मियों को भी यहां पर लगाया गया है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश के साथ ही यूपी में जारी हाईअलर्ट को लेकर यूपी पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है। खासकर एटीएस और एसटीएफ की टीम भी संदिग्धों की निगरानी और उनके तलाश को लेकर सक्रिय है। यूपी पुलिस के आला अधिकारी हाईअलर्ट को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं। केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही यूपी पुलिस लगातर क्वार्डिनेशन करके काम कर रही है।
More Stories