उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी
गाँव कनेक्शन 9 Oct 2016 12:05 PM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर ताजमहल सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों और सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
खुफिया ब्यूरो की आतंकी हमले की चेतावनी
खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने राज्य में आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विदेशी और घरेलू पर्यटकों के सबसे बड़े आकर्षण स्थल आगरा के ताज महल पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि ताजमहल के बाहरी क्षेत्र और प्रवेश द्वारों के आसपास 36 अतिरिक्त कमांडो तैनात किए गए हैं।
वहीं, गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रेम की विश्व प्रसिद्ध स्मारक की रक्षा करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को भी आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर सतर्क कर दिया गया है।
महत्वपूर्ण शहरों में सुरक्षा व्यवस्था टाइट
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा, दशहरा और मुहर्रम जैसे त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ, आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, वाराणसी और इलाहाबाद जैसे महत्वपूर्ण शहरों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
More Stories