‘व्हाट्सअप’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी देने पर प्रधान पर मुकदमा
गाँव कनेक्शन 6 Oct 2016 2:21 PM GMT

बलिया (भाषा)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोशल मीडिया एप्लीकेशन ‘व्हाट्सअप' पर देवी दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पूर्व ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के सहुलाई गाँव के पूर्व प्रधान राकेश गौतम पर कल ‘व्हाट्सअप' पर देवी दुर्गा के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक फोटो डालने का आरोप है। इसे लेकर गाँव तथा आसपास के इलाके में आक्रोश फैल गया था। उन्होंने बताया कि सहुलाई गाँव के निवासी चंदन सिंह की तहरीर पर गौतम के खिलाफ कल मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Next Story
More Stories