वोटरों की तादाद बढ़ाने में फेसबुक बनेगा हमराही

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वोटरों की तादाद बढ़ाने में फेसबुक बनेगा हमराहीgaonconnection

देहरादून (भाषा)। फेसबुक ने यूपी, उत्तराखंड में आगामी विधान सभा चुनावों में मतदाता पंजीकरण अभियान के लिये अपना हाथ बढ़ाते हुए इसके लिये एक विशेष बटन एक्टिवेट करने का निर्णय लिया है।

मतदाता पंजीकरण अभियान के लिये फेसबुक पर विशेष बटन ‘रजिस्टर टू वोट' उत्तराखंड में आठ अक्टूबर से एक्टिवेट हो जायेगा। फेसबुक उन सभी पांच राज्यों के लिये यह बटन एक्टिवेट करेगी, जहां आगामी विधान सभा चुनाव होने हैं। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने फेसबुक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवाओं में मतदाता बनने के प्रति रुझान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं और लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण पर्व ‘निर्वाचन' में उनकी भागीदारी जरूर होनी चाहिए।

पूरे भारत में लगभग 16 करोड़ फेसबुक यूजर्स हैं। छह से नौ अक्टूबर तक मणिपुर, पंजाब, गोवा, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के लिये फेसबुक ‘रजिस्टर टू वोट' बटन एक्टिवेट करेगा। फेसबुक के निदेशक पब्लिक पॉलिसी अंखी दास ने बताया कि फेसबुक को लोगों को जोड़ने की अपनी क्षमता पर गर्व है। फेसबुक को मतदाता जागरूकता के अभियान में अपनी जिम्मेदारी का अहसास है और वह इसे पूरा करने का प्रयास कर रहा है।

कैसे काम करेगा बटन

अठारह वर्ष से अधिक आयु के फेसबुक यूजर्स को आठ अक्टूबर को उनकी न्यूज फीड मेंमतदाता पंजीकरण के लिये रिमाइंडर मिलेगा, जहां ‘रजिस्टर टू वोट' बटन पर क्लिक करने पर वे नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर पहुंच जायेंगे। वोटर सर्विस पोर्टल पर वे स्वयं को पंजीकृत करने की अगली कार्यवाही कर सकते हैं.


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.