PDP के विधायक के घर पर फेंका गया ग्रेनेड
गाँव कनेक्शन 5 Oct 2016 11:44 AM GMT

श्रीनगर (भाषा)। कश्मीर के शोपियां शहर में सत्तारुढ़ PDP के एक विधायक के घर पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंककर हमला किया। हालांकि, पुलिस ने बुद्धवार को बताया कि मंगलवार रात फेंके गये ग्रेनेड के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कल रात 11 बज कर 10 मिनट पर शोपियां के विधायक मोहम्मद यूसुफ भट के आवास पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका।'' उन्होंने बताया कि ग्रेनेड आवास के परिसर में गिरा। इससे हुए विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ।
Next Story
More Stories