भारतीय वायुसेना का विमान गिरा
गाँव कनेक्शन 3 Oct 2016 4:33 PM GMT

जैसलमेर। भारतीय वायुसेना का विमान जगुआर सोमवार को जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनिमत रही कि विमान के गिरने से पहले ही दोनों पायलट सुरक्षित निकल आए थे। बीते माह ही वायुसेना के एक अन्य जगुआर विमान में अंबाला में लैंडिंग के दौरान आग लग गई थी। पोखरण में हुई घटना। हादसे के जांच के आदेश दे दिये गाए हैं।
जगुआर विमान Indian Air Force Jaisalmer
Next Story
More Stories