7.6 फीसद की दर से तरक्की करेगा भारत
गाँव कनेक्शन 4 Oct 2016 10:49 PM GMT

वाशिंगटन (भाषा)।आईएमएफ का अनुमान है कि 2016-2017 में भारत 7.6 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा। हालांकि, इसके साथ ही आईएमएफ ने सरकार से सुधारों को जारी रखने और सब्सिडी को समाप्त करने को कहा है जिससे बुनियादी ढांचा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हो सकें।
आईएमएफ ने कहा कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे तेज वृद्धि दर्ज करने वाला देश होगा। 2016, 2017 में भारत 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा। आईएमएफ का ताजा अनुमान जुलाई के अनुमान से 0.2 प्रतिशत ऊंचा है।
आईएमएफ की वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी और उसे व्यापार में सुधार, प्रभावी नीतिगत गतिविधियों आदि से लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही आईएमएफ ने भारत से अपनी कर प्रणाली में सुधार को जारी रखने तथा सब्सिडी को समाप्त करने को कहा है जिससे बुनियादी ढांचा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हो सकें। वर्ष 2015 में भारत की जीडीपी की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही थी, जबकि चीन की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रही थी। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है.
आईएमएफ का अनुमान है कि 2016 और 2017 में चीन की वृद्धि दर क्रमश: 6.6 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत रहेगी। इसके अलावा वैश्विक वृद्धि दर 2016 में सुस्त पड़कर 3.1 प्रतिशत रहेगी। 2017 में यह कुछ सुधार के साथ 3.4 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी.
More Stories