कुंदुज शहर से तालिबान विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए अफगान बलों ने की कार्रवाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कुंदुज शहर से तालिबान विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए अफगान बलों ने की कार्रवाईकुंदुज शहर से तालिबान विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए अफगान बलों ने की कार्रवाई

कुंदुज (एएफपी)। अफगानिस्तान के कमांडो ने कुंदुज शहर पर हमला करने वाले तालिबान विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी है। तालिबान विद्रोहियों ने इससे करीब एक साल पहले भी कुंदुज पर कुछ समय के लिए कब्जा किया था।

विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए हेलीकॉप्टरों से भी गोलियां दागी जा रही हैं। तालिबान ने कुंदुज पर कल ऐसे समय में हमला किया जब उसके एक दिन बाद यानी मंगलवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी ब्रसेल्स में दानदाताओं के एक सम्मेलन में विश्व के नेताओं से मिलने वाले हैं। नाटो और स्थानीय पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों को कल देर रात शहर के मध्य से खदेड़ दिया गया।

अफगानिस्तान स्थित नाटो बलों ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कुदुंज शहर पर सरकार का नियंत्रण है और अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने मुख्य चौराहे को अपने कब्जे में कर लिया है। अतिरिक्त बल भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।''

पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना के कैप्टन जेफ डेविस ने कहा कि अमेरिका ने अफगान बलों के समर्थन में हवाई हमले किए हैं और आवश्यकता पड़ने पर विशेष अभियान बल की भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हालात अभी अस्थिर हैं। हम करीब से इस पर नजर रख रहे हैं और अपने अफगान साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं।''

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.