पाकिस्तान से वापस ले पूरा कश्मीर : मुलायम

Rishi MishraRishi Mishra   30 Sep 2016 12:15 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाकिस्तान से वापस ले पूरा कश्मीर : मुलायमसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव

लखनऊ। आतंकियों को खात्मा करने और पाकिस्तान को जबाद देने लिए भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को देश की विपक्षी पार्टियों ने भी अपना समथर्न दिया है। देश के पूर्व रक्षामंत्री और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि भारत सरकार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के मामले में वह केन्द्र सरकार के फैसले के साथ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। भारतीय सेना की तारीफ करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि भारतीय सेना बहुत बहादुर है, वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाद देना जानती हैं। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भारती की संप्रभुता और सुरक्षा पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आतंकवाद को मानवता का दुश्मन करार देते हुए उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के मसले पर सभी पार्टियां एक साथ हैं। जम्म कश्मीन के पूंछ और उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमलों के बाद भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके आठ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया। इसके बाद बयान जारी करके मुलायम सिंह ने यह बातें कहीं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.