शरीफ की मोदी को नसीहत-खेतों पर टैंक चला गरीबी से नहीं लड़ सकते
गाँव कनेक्शन 5 Oct 2016 9:32 PM GMT

इस्लामाबाद (भाषा)। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि ‘खेतों पर टैंक चलाकर’ गरीबी खत्म नहीं की जा सकती। उन्होंने एक बार फिर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी को ‘कश्मीर का बेटा’ कहकर भारत को ताना मारने का प्रयास किया। मोदी ने पिछले महीने एक भाषण में पाकिस्तान को गरीबी और अन्य सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की स्पर्धा की चुनौती दी थी। उसके जवाब में शरीफ ने कहा, ‘‘अगर वे चाहते हैं कि हम उनसे गरीबी को खत्म करने के लिए प्रतिस्पर्धा करें तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि खेतों पर टैंक चलाकर गरीबी समाप्त नहीं की जा सकती। भारत बातचीत से बच रहा शरीफ ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सुरक्षा हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाये गये संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत बातचीत से बच रहा है और उरी आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराकर युद्ध जैसा माहौल बना रहा है। पिछले महीने उरी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गये थे. शरीफ ने दावा किया, ‘‘हमने भारत को वार्ता की मेज पर लाने के लिए सबकुछ किया लेकिन भारत ने ऐसा नहीं होने दिया। हमारे प्रयासों को बार बार नाकाम किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने बिना किसी जांच के, कुछ ही घंटों के भीतर हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया।’’ शरीफ ने आरोप लगाया कि उरी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के पीछे भारत के कुछ मकसद हैं जबकि यह भी साबित नहीं हुआ कि इसमें कौन शामिल था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत पर एलओसी पर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करने का और पाकिस्तान के खिलाफ हमले शुरु करने का भी आरोप लगाया. कश्मीर का हल निकलेगा शरीफ ने कहा, ‘‘भारत के संघर्षविराम उल्लंघन के नतीजतन हमारे दो जवान मारे गये, जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया था। इसका मुहंतोड़ जवाब दिया गया और संदेश दिया गया कि पाकिस्तानी फौज किसी भी हमले का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।’’ शरीफ ने कश्मीरियों के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरुप मुद्दे का हल निकलना चाहिए। शरीफ ने अपने भाषण में एक बार फिर बुरहान वानी का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर की मिट्टी के लाल बुरहान वानी की मौत ने भारत को याद दिलाया था कि कश्मीरियों को आत्मनिर्धारण का अधिकार दे।’’
More Stories