दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक, हालात काबू में
गाँव कनेक्शन 9 Oct 2016 3:07 PM GMT

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 के कार्गो टर्मिनल में रविवार को रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। एयरपोर्ट के उस इलाके को खाली करा लिया गया।
अधिकारियों ने बताया-'रेडियोएक्टिव लीक बेहद मामूली था और इसे लेकर फिक्र की कोई बात नहीं है।' मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे से सुबह मेडिकल उपकरण से संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ के लीक होने के बारे में फोन आया। पुलिस ने बताया कि यह इलाका यात्री इलाके से 1.5 किलोमीटर दूर है।
Next Story
More Stories