राजनाथ ने भगदड़ पर डीजीपी से बात की
गाँव कनेक्शन 9 Oct 2016 9:17 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रविवार को हुई भगदड़ पर चिंता जताते हुए डीजीपी जावीद अहमद से बात की और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान पुलिस महानिदेशक ने गृह मंत्री को भगदड़ की घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए उठाये गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी। यह घटना बसपा प्रमुख मायावती की एक रैली के दौरान हुई। लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘लखनऊ में एक रैली के दौरान हुई भगदड़ में मूल्यवान जीवन की हानि होने के बारे में जानकर दुख हुआ।'
Next Story
More Stories