सोनाक्षी भारतीय साइबर जगत की ‘सर्वाधिक सनसनीखेज सेलिब्रिटी’
गाँव कनेक्शन 12 Oct 2016 10:47 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2016 की ‘सर्वाधिक सनसनीखेज सेलिब्रिटी' की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है क्योंकि साइबर ठग लोगों को गलत वेबसाइटों की ओर ले जाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं।
मैक्फी मोस्ट सेनसेशनल सेलिब्रिटी 2016 के अनुसार ‘सोनाक्षी सिन्हा प्लस टॉरेंट' सर्च करने पर 21 फीसदी गुंजाइश गलत वेबसाइटों से जुड़ने की रहती हैं। अभिनेत्री के लिए सर्च में कुल खतरा 11.11 फीसदी का था।
इंटेल सिक्यूरिटी द्वारा प्रकाशित वैश्विक अध्ययन में इस बात को तलाशा गया है कि कैसे हैकर पॉप संस्कृति के आइकन यथा बॉलीवुड शख्सियतों का इस्तेमाल जोखिम भरे सर्च परिणामों के लिये करते हैं। इससे प्रशंसकों को वाइरस और मालवेयर के खतरे का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्ट में पाया गया है कि सोनाक्षी सिन्हा, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, कीर्ति सैनन और आलिया भट्ट 2016 की शीर्ष 10 की सूची का 50 फीसदी हिस्सा हैं। प्रियंका चोपड़ा साल 2015 की सर्वाधिक सनसनीखेज सेलिब्रिटी थीं। वह इस साल 7.56 फीसदी के जोखिम प्रतिशत के साथ सातवें नंबर पर खिसक गई हैं।
More Stories