मुजफ्फरनगर में बच्चे को सैंडल की माला पहनाई 

मुजफ्फरनगर में बच्चे को सैंडल की माला पहनाई प्रतीकात्मक फोटो

मुजफ्फरनगर (भाषा)। मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में जूता पहनकर नहीं आने पर तीसरी कक्षा के एक छात्र को उसके शिक्षक ने कथित तौर पर सैंडल की माला पहनाकर दंडित किया।

छात्र के पिता वीरेंद्र सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसका बेटा शनिवार को जिले के भाबिसा गांव के स्कूल में सैंडल पहनकर गया था और स्कूल के शिक्षक ने जूता नहीं पहनने के लिए उसे दंडित किया और उसके ही सैंडल की माला पहनाई। कांधला पुलिस थाना की प्रभारी अनुराधा सिंघल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Teacher police muzaffarnagar school punishment 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.