दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक गद्दी पर बैठने वाले थाईलैंड के राजा नहीं रहे
गाँव कनेक्शन 13 Oct 2016 9:11 PM GMT

बैंकॉक (भाषा)। दुनिया में सबसे लंबे समय तक राजशाही की कुर्सी पर विराजमान रहने वाले थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यदेज का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया।
इसके साथ ही यहां राजशाही के सात दशक के सुनहरे दौर का अंत हो गया। अदुल्यदेज विभाजित थाईलैंड को एक सूत्र में बांधने के लिए विख्यात रहे। वह 88 साल के थे। राजमहल ने एक बयान में कहा कि दिन में 3:52 बजे सिरिराज अस्पताल में नरेश का निधन हुआ। युवराज वज्रलोंगकर्ण, राजकुमारी महाचक्री श्रींदोर्ण, राजकुमारी सोमसावली और राजकुमारी चुलाबोर्ण अस्पताल में मौजूद थे। प्रधानमंत्री प्रत्युत चान-ओचा ने कहा कि 64 साल के युवराज देश के अगले नरेश होंगे। बीते रविवार को राजमहल ने कहा था कि हेमाडाइलेसिस के उपचार के बाद नरेश की हालत अस्थिर बनी हुई है।
Next Story
More Stories