1000, 500 के नोट बंद, लेकिन इन जगहों पर 72 घंटे तक चलेंगे नोट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
1000, 500 के नोट बंद, लेकिन इन जगहों पर 72 घंटे तक चलेंगे नोटप्रधानमंत्री ने कहा कि केवल शुरुआत के दिनों में खाते से धनराशि निकालने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये और प्रति सप्ताह 20 हजार रुपये की सीमा रखी गई है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को मंगलवार आधी रात से अमान्य घोषित कर दिये। इसके साथ ही इस फैसले की बजह से पैदा होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए इससे निपटने के लिए 11 नवंबर तक कुछ खास व्यवस्थाएं भी की हैं।

इसके तहत अस्पतालों, सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशनों, रेल यात्रा टिकट काउंटरों, शवदाह गृहों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक छूट रहेगी। दुग्ध बिक्री केंद्रों, पेट्रोल और सीएनजी स्टेशनों आदि को स्टॉक और ब्रिकी का रजिस्टर रखना होगा। उन्होंने कहा कि 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, एक रुपये के नोट और सभी सिक्के प्रचलन में रहेंगे और वैध होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल शुरुआत के दिनों में खाते से धनराशि निकालने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये और प्रति सप्ताह 20 हजार रुपये की सीमा रखी गई है। पीएम मोदी ने 2000 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में 4000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे और 25 नवंबर से 4000 रुपये की सीमा में वृद्धि की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि प्रारंभ में ATM से प्रतिदिन प्रति कार्ड 2000 रुपये निकाले जा सकेंगे। नई व्यवस्था के कारण पेश आने वाली कुछ परेशानियों का जिक्र करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आतंकवाद, कालाधन, जाली नोट के गोरखधंधे, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में देश की जागरुक जनता कुछ दिनों तक इस असुविधा को झेल लेगी।

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.