अयोध्या। बच्चे का मुंडन कराने अयोध्या आ रही एक बस की टक्कर ट्रक से हो गई, जिससे बस में सवार 11 लोगो की मौत हो गई। लोग गोरखपुर के खजनी गाँव से मुंडन कराने बस से अयोध्या आ रहे थे। ये हादसा खलीलाबाद के कांटे गाँव के पास हुआ।
इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 16 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।दुर्घटना की खबर पाते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को निकाला गया।घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।