सभी राष्ट्रीय स्मारकों पर आज से पॉलीथीन बैन
गाँव कनेक्शन 2 Oct 2016 11:26 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। स्वच्छ भारत मिशन के दो साल पूरा होने के मौके पर गांधी जंयती (2 अक्टूबर) के अवसर पर सभी राष्ट्रीय स्मारकों पर पॉलीथीन पर रोक लग जाएगी।
पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए, हमने इस साल गांधी जयंती पर सभी राष्ट्रीय स्मारकों और पर्यटन केंद्रों पर पॉलीथीन प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।'' उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध नहीं होगा लेकिन पर्यटकों से कहा जाएगा कि वे उसे ‘‘डस्टबिन'' में ही डालें। इस पहल का प्रायोगिक परीक्षण पिछले महीने शुरू किया गया था। यह रोक स्मारकों की 100 मीटर की परिधि में लागू होगा।‘‘पॉलीथीन मुक्त स्मारक'' पहल के तहत केंद्रीय मंत्री लाल किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार का दौरा करेंगे।
शर्मा ने कहा कि इस पहल का कार्यान्वयन आसान होगा क्योंकि स्मारकों पर सुरक्षाकर्मी होते हैं जो प्रवेश के समय पर्यटकों की जांच कर सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि एक महीने बाद इस पहल की समीक्षा की जाएगी और फैसला किया जाएगा कि क्या गलती करने वालों पर जुर्माना लगाया जाने की आवश्यकता है।
More Stories