मोदी ने सुझाया ‘मिशन इनोवेशन’ नाम: अमेरिका के उर्जा मंत्री

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी ने सुझाया ‘मिशन इनोवेशन’ नाम: अमेरिका के उर्जा मंत्रीNarendra Modi, Prime minister

वाशिंगटन (भाषा)। जब विश्व के नेता स्वच्छ उर्जा युक्त नवोन्मेष में तेजी लाने की वैश्विक पहल का नाम रखने पर चर्चा कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए आकर्षक नाम ‘मिशन इनोवेशन' सुझाया।

अमेरिका के उर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज ने पिछले हफ्ते ‘अटलांटिक एंड द एस्पेन इंस्टिट्यूट' द्वारा आयोजित ‘वाशिंगटन आइडियाज फोरम' में एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाए नाम की बात की जाए, तो हां, यह बहुत दिलचस्प था। वैश्विक स्तर पर उर्जा अनुसंधान और विकास दोगुना करने के ‘मिशन इनोवेशन' लक्ष्य पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय हमारे पास जो नाम था, उसे कैबिनेट में मौजूद तकनीकी लोग ही पसंद कर सकते थे। जब प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बारे में सुना, तो उन्होंने कहा कि इसे ‘मिशन इनोवेशन' नाम देते हैं और इस प्रकार इसका नामकरण हो गया।'' ‘मिशन इनोवेशन' के तहत भारत की वर्ष 2022 तक 175 गीगावाट अक्षय उर्जा क्षमता विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें 100 गीगावाट सौर उर्जा, 60 गीगावाट पवन उर्जा, 10 गीगावाट बायोमास और पांच गीगावाट लघु पनबिजली उर्जा शामिल है।

‘मिशन इनोवेश' के अन्य सदस्यों में आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चिली, चीन, डेनमार्क, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, नार्वे, दक्षिण कोरिया, सउदी अरब, स्वीडन, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.