चुनाव से पहले मोदी लखनऊ में मना सकते हैं ‘विजय दिवस’
गाँव कनेक्शन 4 Oct 2016 12:07 PM GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इस विजय दिवस यानि दशहरे को लखनऊ में रावण दहन कर सकते हैं। अटकलें हैं कि मोदी लखनऊ के ऐशबाग के रामलीला मैदान में लंकेश दहन के समारोह में भाग ले सकते हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार इसके लिए पीएम से दरख़्वास्त कर दी गई है, उनकी हां का इंतज़ार है।
लखनऊ के मेयर और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से रामलीला में आने का आग्रह किया है। शर्मा श्रीरामलीला समिति ऐशबाग के संरक्षक भी हैं।
ऐशबाग की रामलीला देश की सबसे पुरानी रामलीलाओं में से एक है। ऐसी मान्यता है कि 300 साल पहले तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस की रचना के बाद उनके शिष्यों ने ये रामलीला शुरू की थी।
यूपी में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां ज़ोरो-शोरों से चल रही है। ऐसे में भाजपा यूपी में दशहरे के मौके को ज़ाया नहीं जाने देना चाहती।
More Stories