लखनऊ में आज मायावती दिखाएंगी अपनी ताकत, BSP का दावा- अब तक की सबसे बड़ी रैली
गाँव कनेक्शन 9 Oct 2016 11:47 AM GMT

लखनऊ। BSP सुप्रीमो मायावती रविवार को BSP के संस्थापक कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में एक बड़ी रैली कर शक्ति प्रदर्शन करेंगी। BSP का दावा है कि ये मायावती की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। रैली का आयोजन कांशीराम स्मारक के पास किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के हर जिले से लाखों की संख्या में लोग आएंगे।
BSP का कहना है कि रैली में लोगों को लाने के लिए 18 ट्रेनें बुक कराई गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र से 5000 लोग आ रहे हैं। इस तरह से पार्टी नेताओं को कुल 20 लाख की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।
पिछले दिनों कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ देने से BSP का माहौल ख़राब हुआ था। मायावती इस शक्ति प्रदर्शन के ज़रिए ये बताना चाहती हैं कि उनके आने-जाने का पार्टी पर कोई असर नहीं हुआ है और वो पहले की तरह ही मज़बूत है।
More Stories