राजभवन में तमंचा लेकर प्रवेश करते हुए पकड़ा गया युवक
गाँव कनेक्शन 10 Oct 2016 6:11 PM GMT

लखनऊ। राजभवन में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवके ने तमंचे के साथ राजभवन में प्रवेश करने की कोशिश की। दोपहर को सूरज सिंह नामक का एक युवक राज्यपाल से मिलने राजभवन आया। राजभवन की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी ने युवक का बैग चेक किया तो उसके बैग में एक देशी तमंचा मिला। सिक्योरिटी ने युवक को कब्जे में लेकर हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले गई। जहां से उसे कोतवाली ले जाया गया।
राजनीति में आना मकसद बताया
थाना प्रभारी हजरतगंज विजयमल यादव में बताया कि युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवक जलालपुर का रहने वाला है। उसने बताया है कि वह पेंटिंग करता है। वह पिछले तीन चार महीनों से राज्यपाल से मिलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया। आरोपित का कहना है कि वह राजनीति में आना चाहता है और लोगों की मदद करना चाहता है। देशी तमंचा किसी घटना के उद्देश्य से नहीं बल्कि मीडिया में हाईलाइट होने के लिए लाया था।
rajbhawan governer ram naik
More Stories