मुफ्त समाजवादी स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

Kushal MishraKushal Mishra   13 Oct 2016 3:45 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुफ्त समाजवादी स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरूsmartphone plan of samajwadi party

लखनऊ। अखिलेश सरकार ने अपनी समाजवादी स्मार्टफोन योजना का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त में स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार की यह योजना 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 10 नवंबर तक जारी रहेगी। विधानसभा चुनाव के निकट आने पर अखिलेश सरकार की इस योजना को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

ऐसे करें पंजीकरण

नि:शुल्क स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। इसके लिए www.samajwadisp.in/ पर जाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। हिंदी में वेबसाइट होने के चलते सभी जानकारियां हिंदी में उपलब्ध रहेंगी। इस वेबसाइट पर जाते ही 'पंजीकरण करें' पर क्लिक कर आपके सामने फार्म आ जाएगा, जिसमें आवेदन कर आप पंजीकरण कर सकते हैं।

यह तय किये गये हैं मानक

  • आवेदक की उम्र 1 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक द्वारा हाईस्कूल और समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक अथवा उनके अभिभावक श्रेणी-1 और 2 स्तर के शासकीय अधिकारी नहीं होने चाहिए।
  • आवेदन करते समय हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट या प्रमाणपत्र स्कैन कॉपी को संलग्न कर अपलोड अनिवार्य होगा।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.