सैमसंग ने अमेरिका में 28 लाख वॉशिंग मशीनें बाजार से वापस मंगाईं
गाँव कनेक्शन 5 Nov 2016 5:56 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अमेरिकी बाजार से 28 लाख वॉशिंग मशीनों को वापस मंगाने की घोषणा की है। कुछ लोगों को चोट आने की रिपोर्टों के बाद कंपनी यह कदम उठा रही है। स्मार्टफोन नोट 7 के संकट के बाद कंपनी के लिए यह एक और झटका है।
हालांकि, कंपनी ने कहा है कि भारत में उसके उपभोक्ता इससे प्रभावित नहीं होंगे। कंपनी टॉप लोडिंग मशीनों को बाजार से वापस मंगा रही है।
सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमने स्वैच्छिक रुप से वॉशिंग मशीनों को वापस मंगाया है। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इससे उत्तरी अमेरिका के बाहर बेचे गए टॉप लोडिंग मॉडल प्रभावित नहीं होंगे।
Next Story
More Stories