Gaon Connection Logo

मनीला में 30 आतंकियों ने स्कूल पर किया कब्जा – सेना 

hindi samachr

मनीला (एएफपी)। इस्लामिक आतंकवादियों ने दक्षिणी फिलीपीन के एक गांव में आज एक प्राथमिक स्कूल पर कब्जा कर लिया और लोगों को बंधक बना लिया। इस आशय की जानकारी सेना ने दी।

ये भी पढ़ें- फ्रांसीसी रक्षा कंपनी थेल्स व रिलायंस में हुआ समझौता

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले एक महीने से अन्य जिहादी संघर्ष कर रहे हैं। सेना ने कहा, पहले सैकडों बंदूकधारियों ने तड़के कम सुरक्षा वाली सैन्य चौकी पर हमला किया। तभी 30 लोगों ने स्कूल पर कब्जा कर लिया और लोगों को मानव ढाल के रुप में इस्तेमाल किया।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस इलाके की जिम्मेदारी संभालने वाली सैन्य डिवीजन के प्रवक्ता कैप्टन अरविन एनसीनास ने “एएफपी” से फोन पर कहा, “इस समय वे स्कूल में आम लोगों को बंधक बनाए हुए हैं। वे उनका इस्तेमाल मानव ढाल की तरह कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बंदूकधारियों ने ग्रामीण इलाके में स्थित इस छोटे स्कूल भवन के आसपास बम बिछा दिए हैं। सैनिकों ने स्कूल को घेर रखा है।

ये भी पढ़ें- निवेशकों के दबाव के चलते उबर के सीईओ ट्राविस कालनिक का इस्तीफा

क्षेत्र के शिक्षा प्रवक्ता एंटोनियो मैगनाटो ने बताया कि उन्होंने आसपास के मकानों से करीब 20 लोगों को बंधक बनाया हुआ है। इनमें कोई विद्यार्थी शामिल नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि बंधकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकती।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...